मुंबई सेंट्रल मेन लाइन पर ट्रेन सेवाएं बहाल, बिजली आपूर्ति बाधित होने पर थम गया था शहर
मुंबई में पॉवर कट के चलते ठप पड़ी रेलवे की सुविधाओं में लगभग दो घंटे बाद सेंट्रल मेन लाइन को शुरू किया जा सका है. यहां पर मेन लाइन पर बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है. टाटा पॉवर में ग्रिड फेल हो जाने के बाद यहां पर ट्रेनों की सुविधा ठप हो गई थी. वेस्टर्न लाइन शुरू होने की अभी जानकारी नहीं है. .पश्चिमी रेलवे ने बिजली जाने के चलते बंद हुई सेवाओं को लेकर कहा था कि यह Tata Power में एक ग्रिड में गड़बड़ी आने के चलते हुआ है. फिलहाल सेंट्रल लाइन शुरू हो गई है. इसके पहले हार्बर लाइन को भी शुरू कर दिया गया था.
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने ट्वीट कर बताया था, ‘TATA के बिजली सप्लाई में कुछ गड़बड़ी होने के चलते शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. असुविधा के लिए खेद है.’ बता दें कि पॉवर कट के चलते ट्रेनें जहां-तहां रुक गई थीं और कई इलाकों में ट्रैफिक सिग्नल भी काम नहीं कर रहे थे.
वेस्टर्न रेलवे ने बताया है कि लंबी दूरी की पांच ट्रेनों का समय बदला गया है-
-11.15 बजे वाली 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर क्लोन स्पेशल 1 बजे जाएगी.
– 12 बजे वाली 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 13.15 पर निकलेगी.
– 02933 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को बोरीवली में टर्मिनेट किया जाएगा, फिर यह वहां से 02934 नंबर से चलेगी.
– 09115 सायाजी नगरी एक्सप्रेस को भी बोरिवली से टर्मिनेट किया जाएगा और फिर यह वहां से 09116 नंबर से चलेगी.
– 02480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्या नगरी एक्सप्रेस, जो 13.30 पर निकलती है, उसका समय बदलकर14.30 कर दिया गया है.
सेंट्रल रेलवे ने भी कुछ ट्रेनों का वक्त बदला है-
– 01055 LTT- 12 बजे
– 01055 LTT- गोरखपुर- 12.15 बजे
– 06345 LTT- तिरुवनंतपुर- 12.40 बजे