JEFFERIES ने BHARTI AIRTEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 860 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि भारतीय मोबाइल, ब्रॉडबैंड में बेहतर ग्रोथ के लिए तैयार है। कंपनी ने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कदम उठाए हैं।
Bharti Airtel खरीदेगी Indus Towers में 4.7% हिस्सेदारी, जानें शेयर पर ब्रोकरेजेस की निवेश राय
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने इंडस टावर्स (Indus Towers) में 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। Bharti Airtel वोडाफोन ग्रुप पीएलसी (Vodafone Group Plc) से संबद्ध यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज से इंडस टावर्स में लगभग 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 187.88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी। डील की कुल कीमत 2,388.06 करोड़ रुपये है।
CLSA ने BHARTI AIRTEL पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की सलाह दी। उन्होंने इस स्टॉक का लक्ष्य 915 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मोबाइल शेयर, ARPU, 5G इंफ्रा में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा Enterprise और Broadband में तेजी संभव है। कंपनी Airtel पेमेंट बैंक और nxtra का मोनेटाइजेशन कर सकती है। कंपनी के मोबाइल से ज्यादा नॉन-मोबाइल बिजनेस में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
आज यानी 28 मार्च 2022 को सुबह 10.13 बजे एनएसई पर ये शेयर 1.35 प्रतिशत या 9.60 अंक ऊपर 718.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 781.80 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 490.34 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में भारती एयरटेल कंपनी के शेयर ने अब तक 710.10 का लो और 719.70 का हाई स्तर छुआ है।